इस पोस्टर को किसने और क्यों किया जगह-जगह चस्पा?

द्वारहाट विधानसभा क्षेत्र में कई जगहों पर चस्पा यह पोस्टर इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। पोस्टर में एक मां की गोद में बच्चे को दर्शाया गया है। लिखा है कि ‘‘मम्मी मेरा पापा कौन?’’ और ‘‘ऐसे में कैसे बेटी बचाओ बेअी पढ़ाओ’’। इसके अलावा पोस्टर में प्रिंटिंग प्रेस और मुद्रक का नाम कहीं नाम नहीं है। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं आखिर रातों रात ऐसा पोस्टर किसने कौन चिपका गया और क्यों?
द्वारहाट क्षेत्र के साथ ही अब पोस्टर के चर्चे पूरे प्रदेश में होने लगे हैं। इस पोस्टर को चस्पा करने के पीछे कांग्रेस से लेकर भाजपा जोड़कर भी शक ओ सुब्बा की बात हो रही है। इस प्रकरण को द्वारहाट विधायक महेश नेगी से जोड़कर देखा जा रहा है। नेगी को दुष्कर्म के एक आरोप में बीते दिनों ही क्लीनचिट मिली है।
बता दें कि द्वारहाट विधायक महेश नेगी पर एक महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था। बीते शुक्रवार को हाईकोर्ट में जांच अधिकारी की ओर से फाइनल रिपोर्ट पेश हुई। जिसके अनुसार विधायक नेगी के खिलाफ रेप की पुष्टि नहीं हुई। मीडिया रिपोर्टस् के मुताबिक पीड़िता इस फैसेले से संतुष्ट नहीं है। उसने सुप्रीम कोर्ट जाने की बात भी कही है।