Rigging in Recruitment Examinations: देहरादून। उत्तराखंड में भर्ती परीक्षाओं में घपले को लेकर युवाओं के गुस्से की बानगी आज देहरादून की सड़कों पर दिखी। जब हजारों की तादाद में जुटे युवाओं ने परेड ग्राउंड से सचिवालय तक कूच निकाला। इस दौरान सरकार के साथ ही अब तक गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ भी युवाओं में खासा आक्रोश दिखा। युवा तमाम भर्ती परीक्षाओं की सीबीआई जांच चाहते हैं।
बुधवार को उत्तराखंड बेरोजजगार संघ की अपील पर राज्यभर से आए हजारों युवा परेड ग्राउंड में जुटे। उन्होंने भर्ती परीक्षाओं में भ्रष्टाचार की सीबीआई जांच के साथ अन्य मांगों को लेकर सचिवालय तक मार्च निकाला। हालांकि बावजूद इसके पुलिस ने सचिवालय से पहले ही कनक चौक पर बैरिकेड लगाकर युवाओं के कूच को रोक दिया। इसबीच युवाओं और पुलिस के बीच खासी जोर आजमाइश भी हुई। जिसके बाद युवा वहीं धरने पर बैठ गए।
इस दौरान युवाओं ने हाथों में तख्तियां लेकर सरकार और आरोपियों के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की। यहां तक कि कूच के दौरान ‘हाकम सिंह को फांसी दो’ जैसे नारे भी लगे। युवाओं ने विवादित भर्तियां रद्द करने के साथ ही यूकेएसएसएससी, यूकेपीसीएस, विधानसभा और सचिवालय रक्षक भर्ती आदि की जांच सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में सीबीआई से कराने की मांग की।
उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने कहा कि अब सभी की लड़ाई को पुरजोर तरीके से आगे भी लड़ा जाएगा। उन्होंने सरकार की जांच पर भी संदेह जताया। वहीं उन्होंने सरकारी नौकरियों में राज्य की महिलाओं को 30 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण देने के लिए अध्यादेश लाने की भी मांग उठाई।