देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस ने जनमुद्दों को लेकर संघर्ष शुरू कर दिया है। आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, पूर्व सीएम हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और विधायकों ने गांधी पार्क पहुंच कर स्वास्थ्य कर्मियों के आंदोलन को अपना समर्थन दिया। इन स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना काल में नियुक्ति दी गई थी।
मंगलवार को कांग्रेसजन गांधी पार्क धरनारत में स्वास्थ्य कर्मचारी के बीच पहुंचे। कोरोना काल में संविदा पर भर्ती इन स्वास्थ्य कर्मियों की सेवाएं अचानक ही 31 मार्च को समाप्त कर दी गई। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने उनके आंदोलन को समर्थन देने की बात कही।
विधायक राजेंद्र भण्डारी ने उनकी मांग को सदन में उठाने का भरोसा दिया। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत के उस आश्वासन पर ध्यानाकृष्ट किया, जिसमें स्वास्थ्य विभाग में इन कर्मचारियों को सामयोजित करने की बात कही गई थी।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि राज्य में बेरोजगारी विकराल हो चुकी है, ऐसे में युवा दिग्भ्रमित हो रहा है। केवल स्वास्थ्य मंत्री की घोषणा मात्र से बात नहीं बनेगी। घोषणा के अनुरूप शासनादेश जारी होना चाहिए। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि कोरोना काल के दौरान जिन युवाओं ने अपनी जान की परवाह किए बगैर राज्यवासियों को अपनी सेवाएं दी हों आज उन्हें इस तरह से दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर होना पड़ रहा है।
इसबीच कांग्रेस के समर्थन पर आंदोलनरत स्वास्थ्य कर्मचारियों ने पार्टी नेताओं का आभार जताया। साथ ही उन्हें अपनी मांगों के संदर्भ में एक ज्ञापन भी सौंपा। समर्थन देने वालों में कांग्रेस विधायक विक्रम सिंह नेगी भी शामिल थे।