Uttarakhand: सीएम ने पूर्णागिरि मेले का किया शुभारंभ, शारदा नदी में की राफ्टिंग
टनकपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) आज पूरे दिन टनकपुर (Tanakpur) क्षेत्र में रहे। उन्होंने मां पूर्णागिरि मेले (Maa Purnagiri Mela) के शुभारंभ के अलावा महाकाली नदी (शारदा नदी) में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से करीब 11 किमी. राफ्टिंग की। साथ ही हॉट एयर बैलून एवं पैरा मोटर एडवेंचर एक्टिविटीज का शुभारंभ भी किया।
गुरुवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रसिद्ध मां पूर्णागिरि मेले के शुभारंभ के साथ प्रदेश की खुशहाली के लिए मंदिर में पूजा-अर्चना भी की। कहा कि उत्तर भारत का प्रसिद्ध पूर्णागिरि मेले आने वाले लाखों श्रद्धालु को सुविधाएं मुहैया कराना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। कहा कि हम मानसखंड कॉरिडोर को भी विकसित करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। जिसके लिए गोलज्यू मंदिर, पाताल भुवनेश्वर, कोट भ्रामरी, देवीधुरा, कैंचीधाम समेत कई मंदिरों को चिह्नित किया गया है।
मुख्यमंत्री ने इसबीच समूह की महिलाओं द्वारा पूर्णागिरि धाम के लिए तैयार प्रसाद व उसे रखने को ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ योजना के तहत पिरूल से बनी टोकरी का भी शुभारंभ किया। वहीं सीएम ने ककराली गेट, टनकपुर से मां पूर्णागिरि धाम तक यात्रा मार्ग में स्ट्रीट लाइट और मेले की व्यवस्थाओं के बाबत अनुदान समेत विभिन्न घोषणाएं की।
मौके पर सांसद अजय टम्टा, जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय, भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मल महरा, मंदिर समिति अध्यक्ष किशन तिवारी, हेमा जोशी, नगर पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार, नगर पंचायत अध्यक्ष बनबसा रेनू अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
सीएम ने शारदा नदी में की राफ्टिंग
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टनकपुर-जौलजीबी रोड स्थित चरण मंदिर से बूम तक महाकाली नदी (शारदा नदी) में करीब 11 किमी तक राफ्टिंग की। कहा कि महाकाली नदी व टनकपुर क्षेत्र भारत के साथ ही पूरे विश्व के नक्शे में आए इसके लिए राज्य सरकार लगातार कार्यरत है। कहा कि साहसिक खेलों को बढ़ावा देकर हम इस क्षेत्र को एक नई पहचान दिलवाना चाहते हैं। बताया कि सितंबर में महाकाली नदी में नेशनल राफ्टिंग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इसके लिए ₹50 लाख की धनराशि जारी की गई है।
एडवेंचर एक्टिविटीज का किया शुभारंभ
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूर्णागिरि मेले के दौरान हॉट एयर बैलून और पैरा मोटर एडवेंचर एक्टिविटीज का शुभारंभ किया। साथ ही इस संबंध में विशेषज्ञों से जानकारी भी ली। जिलाधिकारी चंपावत को निर्देशित किया कि ऐसी गतिविधियों के लिए जिले में अन्य जगहों को भी चिह्नित कर विकसित किया जाए। साथ ही युवाओं को एडवेंचर एक्टिविटीज से जोड़ा जाए। मौके पर जिलाधिकारी नरेंद्र भंडारी, एसपी अमित श्रीवास्तव आदि भी मौजूद थे।