Weather Update: उत्तराखंड में इस दिन से उछलेगा पारा
Weather Update in Uttarakhand : सर्दियों के दिनों में कम बारिश बर्फवारी का असर उत्तराखंड में दिखने लगा है। होली के बाद वातावरण में सुबह-शाम हल्की ठंड और बाकी दिनभर धूप खिलने से गर्मी का अहसास होने लगा है। 13 मार्च को पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते तापमान में वृद्धि का अनुमान है।
होली के दिनों में उत्तराखंड में मौसम सर्दी और गर्मी दोनों का ही अहसास कराता रहा। आसमान पर बादल छितराए रहे। पहाड़ी इलाकों में कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी हुई। अब चटख धूप खिलने से मौसम शुष्क बना हुआ है।
मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोत्तरी का अनुमान है।
राज्य के मैदानी हिस्सों में सुबह-शाम हल्की ठंड महसूस हुई। लेकिन दिनभर धूप खिलने से तापमान में वृद्धि दर्ज की गई। दून और आसपास के क्षेत्रों में तापमान 30 डिग्री तक रिकॉर्ड हुआ।
मौसम विभाग के मुताबिक 13 मार्च से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने पर मौसम बदल सकता है। आने वाले दिनों में तापमान के तेजी से बढ़ने की संभावना बताई जा रही है।