Uttarakhand Assembly Election 2022: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर इसबार मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह है। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लगी कतारें इसकी तस्दीक कर रही हैं। शहरों से लेकर गांवों तक युवा, महिला और बुजुर्ग मतदाता बूथों तक पहुंचे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोपहर 3 बजे तक प्रदेश की 70 विधानसभा सीटों पर 49.24 प्रतिशत मतदान हुआ है।
खबरों के अनुसार देहरादून जिले में 3 बजे तक मतदान का प्रतिशत 48.89 रहा। अभी तक जिले की चकराता विधानसभा में सबसे अधिक और देहरादून कैंट विधानसभा में सबसे कम वोटिंग हुई है।
उधर, खबर है कि रुद्रप्रयाग में केदारनाथ विधानसभा में चुनाव बहिष्कार के चलते चिलौंड बूथ पर सिर्फ 1 वोट पड़ा है। बता दें, कि यहां जग्गी-बगवान में ग्रामीणों द्वारा चुनाव का बहिष्कार किया गया है।