Rishikesh Assembly: ऋषिकेश। विधानसभा चुनाव के लिए ऋषिकेश में सुबह से ही मतदाताओं में उत्साह दिखा। जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ा, मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें दिखने लगी। दोपहर बाद इसमें खासी भीड़ देखी गई। शाम पांच बजे तक ऋषिकेश में मतदान प्रतिशत 57.82 पहुंच गया। जो कि पिछले विधानसभा चुनाव 2017 में से अब महज 6.91 प्रतिशत ही कम है। जबकि अभी मतदान में छह बजे तक का समय बाकी है।
वोटिंग टर्नआउट
सुबह 9 बजे- 5.14
सुबह 11 बजे – 16.75
दोपहर 1 बजे – 31.30
दोपहर 3 बजे – 45.39
शाम पांच बजे – 57.82