कारोबारियों ने किया मौजूदा खनन भंडारण नीति का विरोध
रायवाला। खनन व्यवसायियों ने एकस्वर में सरकार की भंडारण नीति का विरोध किया है। उन्होंने मौजूदा नीति को सरल नहीं बनाने पर आंदोलन को भी चेताया है।
एक स्थानीय वेडिंग प्वाइंट में ऋषिकेश, श्यामपुर, रायवाला, रानीपोखरी, डोईवाला, हरिद्वार और टिहरी क्षेत्र के खनन भंडारण व्यवसायियों की बैठक हुई। कारोबारियों का कहना था कि वगैरह पूर्व सूचना के भंडारण नीति में बदलाव किए जा रहे हैं। व्यवसायी जब तक पहले बदलावों की शर्तों को पूरा करते हैं तब तक नया फरमान आ जाता है। जिससे छोटे भंडारण व्यवसायियों को कागजी कार्यवाही पूरा करना मुश्किल हो रहा है।
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार बड़े भंडारण कारोबारियों को लाभ पहुंचाने के लिए भंडारण नीति में बार-बार बदलाव कर रही है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने खनन भंडारण नीति को सरल और स्थायी नहीं किया तो कारोबारी आंदोलन को बाध्य होंगे।
बैठक में गुरुचरण सिंह, दीवान सिंह सजवाण, गजेन्द्र सिंह नेगी, संजीत भट्ट, ओमकार सिंह, विकास सिंह, नागेंद्र पोखरियाल, धर्मेन्द्र पाल, आकाश जैन, रवि नकोटी, अमित चौधरी, बंटी यादव, उदय रमोला, प्रतीक शर्मा, हनी चावला, सुनील यादव, राकेश सैनी आदि मौजूद थे।