
देहरादून। उत्तराखंड (Uttarakhand) में कोरोना (Corona) महामारी की तीसरी लहर कहर (Third Wave) बनती जा रही है। आज प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 3005 नए मामले सामने आए है। वही, दो संक्रमित मरीजो की मौत हुई है। हालांकि बीते 24 घंटे में 977 लोगों के ठीक होने की भी खबर है।
स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 9936 एक्टिव केस हैं। वहीं, 24 घंटे के भीतर सबसे ज्यादा देहरादून जिले में 1224 नए केस सामने आए हैं। जबकि नैनीताल जिले में 431, बागेश्वर जिले में 59, चंपावत जिले में 35, उत्तरकाशी जिले में 40, हरिद्वार जिले में 426, अल्मोड़ा जिले में 103, रुद्रप्रयाग जिले में 20, पिथौरागढ़ जिले में 44, टिहरी जिले में 47, चमोली जिले में 71, पौड़ी जिले में 106 और उधमसिंह नगर जिले में 399 केस आये है।
बीते दिन यानि बुधवार को प्रदेश भर में 2915 नए मामले सामने आए थे। अबतक उत्तराखंड में 7435 लोगों की मौत हो चुकी है।