Breaking: मसूरी से लौटते समय खाई में गिरी कार, 5 की मौत, 1 घायल

Car Accident in Mussoorie : देहरादून/मसूरी। मसूरी-देहरादून रोड पर चूना खाल के पास कार हादसे में एक युवती समेत पांच युवाओं की मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घाय एक युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि कार सवार युवक-युवतियां दून के एक कॉलेज में पढ़ते थे।
जानकारी के अनुसार दून से मसूरी घूमने गए कार सवार छह युवा शनिवार सुबह करीब पांच बजे वापस लौट रहे थे, कि इसबीच चूना खाल के पास कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और फायर सर्विस की टीम मौके पर पहुंची। तब तक तीन कार सवारों की मौके पर ही मौत हो गई थी।
रेस्क्यू टीम ने घायलों को खाई से बाहर निकाल कर उपचार के लिए जिला उप चिकित्सालय भेजा। जिसमें दो और लोगों ने दम तोड़ दिया। कार में दो युवतियों समेत छह लोग सवार थे। जान गंवाने वालों में चार युवक और एक युवती शामिल है। पुलिस हादसे के शिकार युवाओं की पहचान के प्रयास कर रही है।