10वीं और 12वीं के मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
खदरी की पूर्व प्रधान सुनीता रावत ने आयोजित किया सम्मान कार्यक्रम

ऋषिकेश। 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में ग्रामसभा खदरी खड़कमाफ के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को पूर्व प्रधान सुनीता रावत की ओर से सम्मानित किया गया।
सम्मान कार्यक्रम के दौरान संयोजिका पूर्व प्रधान सुनीता रावत ने कहा कि बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन से मेधावी छात्र-छात्राओं ने ग्रामसभा के साथ ही अपने परिजनों और गुरुजनों को भी नाम रोशन किया है। वह ऐसे मेधावियों को सम्मानित गौरवान्वित महसूस कर रही हैं।
इस अववर हाईस्कूल के स्तर पर नालंदा शिक्षण संस्थान के साहिल चौहान
94.8% मेरिट सूची में 21वी रैंक, विवेका अकेडमी की अंशिका बलूनी 94.8% मेरिट सूची में 21वी रैंक, शिवालिक भागीरथी स्कूल के धर्मवीर सजवान 94.6 %, मेरिट सूची में 22वी रैंक के अलावा मानसी भट्ट 93% नालंदा शिक्षण संस्थान, निशा पुंडीर 79.2 % राजकीय इंटर कॉलेज खदरी शामिल रहे।
वहीं, इंटरमीडिएट के स्तर पर आंचल रावत 92% व आकांक्षा भट्ट 90 % राजकीय इंटर कॉलेज खदरी, प्रणव जेठूडी 91.8 %, स्मिता 85 % विवेका अकेडमी, सुहानी 89.2 %, हिमानी भट्ट 93 % आदित्य राणा 89 % शिवालिक भागीरथी स्कूल, आदित्य लखेड़ा 92 % आदि के नाम शामिल रहे।
कार्यक्रम में नालंदा शिक्षण संस्थान के प्रबंधक महावीर उपाध्याय, विवेका अकेडमी के प्रबंधक गजेंद्र रियाल, शिवालिक भागीरथी स्कूल के प्रबंधक लक्ष्मण सिंह चौहान को भी शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में विजयपाल सिंह रावत, केपी कंडवाल, धर्मानंद लखेड़ा, भगवती प्रसाद सेमवाल, विमल भट्ट, देवीप्रसाद व्यास, धर्मराज सिंह पुंडीर, सूरज भट्ट, रामस्वरूप रणाकोटी आदि मौजूद थे।