उत्तराखंडचुनावसियासत

Champawat By Election: बूथों पर कतारें, 11 बजे तक 33.96 प्रतिशत वोटिंग

सीएम धामी भी पहुंचे चंपावत, कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला ने डाला वोट, मैदान में 4 प्रत्याशी

Champawat By Election 2022: चंपावत विधानसभा में उपचुनाव को लेकर मतदान जारी है। पहले चार घंटों में विधानसभा क्षेत्र में 33.96 प्रतिशत वोट होने की खबर है। मैदान में भाजपा (BJP) से सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami, कांग्रेस (Congress) से निर्मला गहतोड़ी (Nirmala Gahtori), सपा के समर्थन से मनोज कुमार (ललित मोहन भट्ट) और निर्दलीय हिमांशु गड़कोटी हैं। प्रमुख मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच ही माना जा रहा है। 3 जून को मतगणना के बाद परिणाम सामने होगा।

उपचुनाव को लेकर आज सुबह से ही चंपावत विधानसभा क्षेत्र के बूथों पर वोटर की कतारें लगनी शुरू हो गई थी। सुबह के पहले दो घंटे में 9 बजे तक 18 फीसद वोटिंग हो चुकी थी। अगले दो घंटे में मतदान 33.96 प्रतिशत पहुंचा। फरवरी में इस विधानसभा में 65.99 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। इसबार इसे आगे ले जाने की कोशिशें चुनाव आयोग से लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी तरह से की है। वोटरों को बूथों तक लाने के लिए हर तरह से जागरूक किया जा रहा है। आयोग ने दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं के लिए भी व्यवस्थाएं की हैं।

उधर, भाजपा प्रत्याशी सीएम पुष्कर सिंह धामी भले ही खुद अपने लिए वोट नहीं कर पाएंगे, लेकिन वह अपने पक्ष में अपील के लिए चंपावत पहुंचे। उन्होंने बूथों का दौरा कर कार्यकर्ताओं का उत्साह भी बढ़ाया। वहीं, कांग्रेस उम्मीदवार निर्मला गहतोड़ी ने चंपावत में अपना वोट डाला है। लोगों में वोटिंग को लेकर उत्साह बताया जा रहा है। चंपावत विधानसभा में कुल 96213 मतदाता हैं। जिनमें से 50171 पुरुष और 46042 महिला वोटर हैं।

खटीमा सीट पर चुनाव हारने और पार्टी हाईकमान द्वारा फिर से सीएम की जिम्मेदारी सौंपने के बाद पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत से चुनाव लड़ने की ठानी। जिस पर मौजूदा विधायक कैलाश चंद्र गहतोड़ी ने उनके लिए यह सीट छोड़ी। 3 जून को साफ हो जाएगा कि चंपावत की जनता ने सीएम धामी के स्वीकार किया या नहीं। प्रचार के दौरान उनसे सीएम चुने की ही अपील प्रभावी तरीके से पार्टी ने की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button