बदरीनाथः हाईलेबल कमेटी अध्यक्ष ने परखीं यात्रा व्यवस्थाएं

Badrinath News : बदरीनाथ। उत्तराखंड चारधाम के लिए गठित हाईलेबल कमेटी (HLC) अध्यक्ष एवं अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने बदरीनाथ में यात्रा व्यवस्थाओं और मास्टर प्लान के कार्यों का जायजा लिया।
अपर मुख्य सचिव मंगलवार शाम को बदरीनाथ पहुंचे थे। उन्होंने माणा गांव के भ्रमण के बाद बदरीनाथ मंदिर की सायंकालीन आरती में प्रतिभाग किया। प्रवास के बाद आज बुधवार को अपर मुख्य सचिव एवं एचएलसी के अध्यक्ष आनंद बर्द्धन चारधाम यात्रा मार्ग और धाम में तीर्थ यात्री सुविधाओं व व्यवस्थाओं को परखा।
उन्होंने धाम में ट्रैफिक मैनेजमेंट, पार्किंग, पेयजल, चिकित्सा, आवास, संचार, विद्युत, परिवहन, रजिस्ट्रेशन, मंदिर में टोकन दर्शन, साफ सफाई और स्वच्छता पर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने इसबीच श्रद्धालुओं से यात्रा व्यवस्थाओं पर फीडबैक भी लिया।
अपर मुख्य सचिव ने बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत संचालित रिवर फ्रंट डेवलपमेंट, आस्था पथ, शेषनेत्र झील, तीर्थ पुरोहित आवास, आईएसबीटी, हॉस्पिटल एक्सटेंशन आदि निर्माण कार्यो का स्थलीय निरीक्षण कर कार्यदायी संस्थाओं को कार्यों को समयबद्धता से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
मौके पर एसडीएम सीएस वशिष्ठ, अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी, विपुल सैनी, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, ईओ नगर पंचायत सुनील पुरोहित, थाना प्रभारी नवनीत भंडारी, बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार, मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ आदि मौजूद रहे।