
Lok Sabha Chunav 2024 : ऋषिकेश। लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेसजनों ने तीर्थनगरी में डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया है। उन्होंने रेलवे रोड स्थित मुख्य चुनाव कार्यालय से अंबेडकर चौक, आयकर विभाग, रेलवे रोड़ और हरिद्वार रोड सब्जी मंडी में दुकानदारों और आमजन से हरिद्वार सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी विरेंद्र रावत के पक्ष में वोट अपील की।
जनसंपर्क के दौरान कांग्रेसजनों ने आम लोगों को कांग्रेस के एजेंडे को बताने के साथ ही महंगाई, बेरोजगारी, सामाजिक विद्वेष जैसे विषयों से अवगत कराया। दावा किया कि कांग्रेस को आम लोगों को समर्थन मिल रहा है। कहा कि कांग्रेस के सत्ता में आने पर गरीबों को उनका हक दिया जाएगा।
अभियान में महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह, जयेंद्र रमोला, राजपाल खारोला, सुधीर राय, मनीष शर्मा, ललित मोहन मिश्रा, संजय गुप्ता, मदन मोहन शर्मा, वैशाख सिंह पायल, अरविंद जैन, प्रदीप जैन, चंदन सिंह पवार, देवेंद्र प्रजापति, जगत नेगी, ऋषि सिंघल, राजेंद्र गैरोला, संजय भारद्वाज, राहुल रावत, प्रवीण जाटव, ऋषभ राणा, अभिनव मलिक, हिमांशु जाटव, बृजभूषण बहुगुणा, रुकम पोखरियाल, राजेंद्र कोठारी, हरि सिंह नेगी, रविंद्र भारद्वाज, इमरान सैफी, हिमांशु कश्यप, आदित्य झा, ममता रमोला, रेनू नेगी, मालती तिवारी, कमलेश शर्मा, सावित्री आदि शामिल थे।