Rishikesh: ड्रोन और स्प्रिंकल मशीन से किया गया पानी का छिड़काव
वायु प्रदूषण नियंत्रण को नगर निगम का अभियान दूसरे दिन भी रहा जारी

ऋषिकेश। दिवाली के दिनों में आतिशबाजी के कारण वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए नगर निगम प्रशासन का अभियान दूसरे दिन भी जारी रहा। निगम प्रशासन ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में ड्रोन और स्प्रिंकल मशीन के जरिए पानी का छिड़काव किया गया।
राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के अंर्तगत नगर निगम द्वारा गुरुवार से शुरू वायु शुद्धता अभियान के दूसरे दिन ड्रोन और स्प्रिंकल मशीन के जरिए बैराज, एम्स, सरकारी अस्पताल, बडोनी चौक, गौरा देवी चौक, गुमानीवाला बाईपास रोड, हरिद्वार रोड, ट्रांसिट कैंप, वीरभद्र रोड, पुराना रेलवे स्टेशन रोड, आर्दश नगर, गोविंद नगर, तहसील रोड आदि में पानी का छिड़काव किया गया।
नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि निगम द्वारा अपने स्तर पर स्प्रिंकल मशीन से शहर के प्रमुख चौक चौराहा और भीड़भाड़ वाली जगहों पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है। मशीन लगभग 40 से 50 मीटर की ऊंचाई तक जल को छिड़काव के रूप में फेंकती है जिससे वातावरण के धूल कण एवं अन्य धुंआ आदि को दूर करने में सहायता मिलती है।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा नगर निगम डेंगू रोकथाम के लिए उपयोग में लाई जा रही मशीन से भी आवासीय कॉलोनियों और बाजार क्षेत्र में छिड़काव किया जा रहा है। बताया कि हाल ही में राष्ट्रीय स्तर पर जारी रिपोर्ट के अनुसार ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र में वायु की गुणवत्ता में 40 प्रतिशत से अधिक सुधार आंका गया।