होटल संचालक पर पिस्टल तानने का मामला, आरोपी की तलाश शुरू

Crime News : ऋषिकेश। गुमानीवाला में होटल संचालक के सिर पर पिस्टल तानने के सनसनीखेज मामलें में पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
कोतवाली पुलिस के अनुसार मामला गुमानीवाला स्थित माया मार्केट का है। होटल संचालक शुभम नौटियाल ने शिकायत बताया कि एक युवक उनके होटल के किचन में घुस आया। यहां उसने कर्मचारियों के सामने ही उसके सिर पर पिस्टल रख दी। बदलसूकी करते हुए उसने गाली-गलौच कर धमकी भी दी। इस दौरान कर्मचरियों ने किसी तरह से बीच-बचाव किया। बताया कि मामला बढ़ने पर वह मौके से फरार हो गया।
घटना के बाद होटल संचालक शुभम नौटियाल ने श्यामपुर पुलिस चौकी में पुलिस को तहरीर दी है। कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई है।