उत्तराखंडदेश

पीएम मोदी रखेंगे ₹3400 करोड़ की परियोजनाओं की नींव

कल सुबह उत्तराखंड पहुंचेंगे पीएम, केदार-बदरी में करेंगे विकास कार्यों की समीक्षा

PM Narendra Modi In Uttarakhand: देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल सुबह केदारनाथ धाम पहुंचेंगे। जहां वह रोपवे परियोजना की आधारशिला रखेंगे। दोपहर में बदरीनाथ दर्शनों के बाद पीएम सीमांत गांव माणा में सड़क और रोपवे परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इस दौरान राज्यपाल ले.जनरल रिटायर गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहेंगे।

यह जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का केदारनाथ और बदरीनाथ दौरा उत्तराखंड के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। यहां शुरू हो रही कनेक्टिविटी परियोजनाएं इस क्षेत्र में संपर्क और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देंगी। कहा कि केदारनाथ पुनर्निर्माण और बदरीनाथ मास्टर प्लान कार्य रात-दिन प्रगति पर है।

कार्यक्रम के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 अक्टूबर को सुबह करीब 08:30 बजे केदारनाथ मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री नौ बजे केदारनाथ रोपवे परियोजना की आधारशिला रखेंगे और आदिगुरु शंकराचार्य के समाधि स्थल के दर्शन करेंगे। सुबह करीब 09:25 बजे प्रधानमंत्री मंदाकिनी और सरस्वती आस्था पथ के साथ अन्य विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे।

इसके बाद प्रधानमंत्री करीब 11:30 बजे बदरीनाथ मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे। दोपहर 12 बजे वह रिवरफ्रंट के विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे। दोपहर 12:30 बजे माणा गांव में सड़क और रोपवे परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद करीब 2 बजे वह अराइवल (आगमन) प्लाजा और झीलों के विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे। इस दौरान राज्यपाल से.नि.ले.ज. गुरमीत सिंह एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी उपस्थित रहेंगे।

केदारनाथ और हेमकुंड साहिब रोपवे
केदारनाथ रोपवे लगभग 9.7 किमी. लंबा होगा। यह गौरीकुंड को केदारनाथ से जोड़ेगा, जिससे दोनों स्थानों के बीच यात्रा का समय वर्तमान में 6-7 घंटे से कम होकर लगभग 30 मिनट का रह जाएगा। जबकि हेमकुंड रोपवे गोविंदघाट को हेमकुंड साहिब से जोड़ेगा। यह लगभग 12.4 किमी. लंबा होगा और यात्रा समय को एक दिन से कम करके केवल 45 मिनट तक सीमित कर देगा। यह रोपवे घांघरिया को भी जोड़ेगा, जो फूलों की घाटी राष्ट्रीय उद्यान का प्रवेश द्वार है। यह परिवहन का एक पर्यावरण अनुकूल साधन होगा, जो आवागमन को सुरक्षा और स्थिरता प्रदान करेगा। इस अहम बुनियादी ढांचे का विकास धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देगा, जिससे क्षेत्र में आर्थिक विकास को रफ्तार मिलेगी और साथ ही साथ रोजगार के कई अवसर पैदा होंगे।

3400 करोड़ की परियोजनाएं
पीएम की इस यात्रा के दौरान करीब ₹1000 करोड़ की सड़क चौड़ीकरण परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया जाएगा। दो सड़क चौड़ीकरण परियोजनाएं-माणा से माणा पास (एनएच -07) और जोशीमठ से मलारी (एनएच 107बी) तक हमारे सीमावर्ती क्षेत्रों में हर मौसम में सड़क संपर्क प्रदान करने की दिशा में एक और कदम साबित होंगी। कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के अलावा, ये परियोजनाएं रणनीतिक दृष्टि से भी फायदेमंद साबित होंगी। प्रधानमंत्री ₹3400 करोड़ रुपये से अधिक की कनेक्टिविटी परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button