
ऋषिकेश। विश्व प्रसिद्ध लक्ष्मणझूला पुल को एक बार फिर से आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है। कारण, रविवार को पुल का सपोर्टिंग तार टूटने से खतरे की आशंका के चलते पुल में चलने पर रोक लगाई गई है।
बता दें कि लक्ष्मणझूला पुल की निर्धारित आयु पूरी होने के चलते 13 जुलाई 2019 में आवाजाही पूरी तरह से रोक दी गई थी। कुछ टाइम बाद स्थानीय लोगों की दिक्कतों मद्देनजर पुल पर सिर्फ पैदल चलने की इजाजत मिली। गंगा नदी पर स्थित यह पुल टिहरी और पौड़ी जिले को जोड़ता है।
इसबीच इसके करीब नए पुल के निर्माण का काम शुरू हुआ। आज रविवार को काम के दौरान अचानक से निर्माण के दौरान एक मिट्टी ढोने वाली भारी भरकम बकेट पुल की तार से टकरा गई। जिसमें तार टूटने पर पुल का संतुलन बिगड़ गया। जिसके बाद खतरे की आशंका के चलते पुल पर पैदल आवाजाही को भी पूरी तरह से रोक दिया गया है।
बताया कि गया मौके पर मुनिकीरेती थाने के प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। जिसके बाद पुल पर आवागमन को बंद कर दिया गया है। यहां पुलिस के जवान तैनात कर दिए गए हैं।
पुल पर आवागमन थमने से खासकर लक्ष्मणझूला क्षेत्र के लोगों को अब आसपास के क्षेत्रों में जाने-आने के लिए लंबी दूरी तय करनी होगी। स्थानीय लोगों ने पुल की जल्द मरम्मत कर आवागमन को सुचारू करने की मांग की है।
बता दें इस घटना पर अभी लोक निर्माण विभाग की तरफ से कोई जानकारी सामने नहीं आई है। बताया जा रहा है कि सूचना के बाद अधिकारियो को मौके पर भेज दिया गया है।