
Narendranagar Assembly: ऋषिकेश। नरेंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा कैंडिडेट सुबोध उनियाल (Subodh Uniyal) का जनसंपर्क अभियान रफ्तार पकड़ने लगा है। उनियाल ने आज पालकोट क्षेत्र में व्यापक जनसंपर्क कर अपने पक्ष में वोट अपील की। इस दौरान उन्होंने अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों की फेहरिस्त भी गिनाई।
रविवार के दिन बीजेपी उम्मीदवार कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के प्रचार का कारवां पालकोट पट्टी के भढा़नी, कनाना, निगेर, कोठी, खरसाड़ा, रणाकोट, लसेर, नौघर, सौन्दाड़ी, केंसूर गांवों तक पहुंचा। जनसंपर्क के दौरान जनता ने भी अभियान से जुड़कर सुबोध का चेहरा खिला दिया।
इसबीच उनियाल ने दावा किया कि उत्तराखंड में भाजपा के पक्ष में माहौल है। जनता बीजेपी को दौबारा सत्ता में लाने को तैयार है। कहा कि पिछले पांच वर्षों में नरेंद्रनगर विधानसभा ने भी विकास की ऊंचाईयों को छूआ है। इस अंतराल में मुनिकीरेती में जानकी पुल का निर्माण, गांवों पेजयल, बिजली, स्वास्थ्य सुविधाओं, विद्यालयों, संस्थानों और सड़कों का विस्तार हुआ। विस का लगभग हर गांव सड़क मार्ग से जुड़ चुका है।
जनसंपर्क के दौरान सुबोध उनियाल ने ग्रामीणों से 14 फरवरी को भाजपा और उनके पक्ष में मतदान करने की अपील की। साथ ही भरोसा जताया कि इसबार भी उनकी भारी मतों से जीत तय है।