Narendranagar Assembly 2022: नरेंद्रनगर विधानसभा सीट पर कांटे के मुकाबले में भाजपा प्रत्याशी कृषिमंत्री सुबोध उनियाल ने जीत दर्ज की। 13 राउंड की मतगणना में सुबोध उनियाल शुरूआती में पीछे रहे, लेकिन आखिरी राउंड में उन्होंने बढ़त ली। उनियाल ने 1668 वोट से जीत हासिल की है। जो कि 2017 के आंकड़े के आधे से भी कम है।
सुबोध उनियाल को कुल 26823 वोट हासिल हुए। जबकि उनके प्रतिद्वंदी कांग्रेस के ओमगोपाल रावत को 25155 वोट ही मिले। यूकेडी के सरदार सिंह पुंडीर 2170 वोट के साथ तीसरे नंबर पर रहे।
वहीं, आम आदमी पार्टी प्रत्याशी पुष्पा रावत को 683 मत ही मिल सके। सीपीआई के जगदीश कुलियाल के हिस्से में सिर्फ 455 वोट ही आए।