
रायवाला। श्री सत्य साईं संजीवनी हॉस्पिटल की ओर से राजकीय इंटर कॉलेज में एक दिवसीय किशोरावस्था जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। शिविर में विद्यालय के 400 से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
रायवाला स्थित राइंका में आयोजित शिविर में हॉस्पिटल की मुख्य चिकित्सक एवं वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ प्रणति दास और बाल रोग विशेषज्ञ डॉ सूरज सिंह ने किशोरों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां दी। कहा कि संस्था का उद्देश्य है कि किशोर इस अवस्था में प्रवेश के दौरान शारीरिक व मानसिक परिवर्तन, स्वास्थ्य और उचित खानपान के प्रति सजग रहे।
डॉ दास ने किशोरावस्था में होने वाले शारीरिक, मानसिक व हार्मोनल परिवर्तनों पर विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान संजीवनी अस्पताल की टीम ने छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण के तहत हीमोग्लोबिन, बी.पी., सीबीसी, एलएफटी, थायराइड, यूरिन आदि जांच की।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य विजयमल यादव ने सत्य साईं संजीवनी अस्पताल की पहल को सराहा, कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में मददगार साबित होते हैं। मौके पर शिक्षक सत्ये सिंह राणा, महावीर प्रसाद सेमवाल, राकेश बिष्ट, विकास पाण्डेय, प्रमोद कंडवाल, धूम सिंह खंडेलवाल, राजेंद्र कुमार, अशोक बौड़ाई, चन्द्रमोहन ममगाईं, शिवप्रसाद सेमल्टी, दिवाकर खंडूड़ी, मंजू उनियाल, मनीषा खेमान, रश्मि चौधरी ने सहयोग किया।