
शिखर हिमालय डेस्क
ऋषिकेश Rishikesh News। उत्तराखंड युवा कांग्रेस (Youth Conagess) में पूर्व छात्रेनता जितेंद्र पाल पाठी को ऋषिकेश महानगर अध्यक्ष (President) की जिम्मेदारी मिलने पर छात्रों (Students) और युवाओं (youth) ने खुशी जताई। उन्होंने पाठी का फुलमालाओं से जोरदार स्वागत किया।
एनएसयूआई (Nsui) से जुड़े छात्रों ने स्वागत के दौरान कहा कि जितेंद्र पाल पाठी के युवा कांग्रेस में महानगर अध्यक्ष बनने से छात्रसंध चुनाव में संगठन भी मजबूत होगा। पाठी वर्षों से छात्रों के हितों के लिए संघर्षरत रहे हैं। उनकी इस उपलब्धि से युवाओं को भी आगे बढ़ने प्रेरणा मिलेगी। युवाओं ने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में पाठी की अगुवाई में युवा कांग्रेस से भी जुड़ेंगे।
इस दौरान पाठी ने कहा कि वह कांग्रेस पार्टी (Congress) से मिले इस नए दायित्व को पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ निभाने की कोशिश करेंगे। विधानसभा चुनाव (Assembly elections) में युवाओं को पार्टी से जोड़ने का कार्य किया जाएगा।
इस मौके पर एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव सन्नी प्रजापति, राहुल पांडेय, आदित्य पाल, अजय दास, अरविंद कुमार, पवन सिंह, सलीम खान, संदीप कुमार, शिवम प्रजापति, विशाल भारती, रवि विष्ट, अमन झा, अमन निशाद, आकाश उनियाल, अंकित तोपवाल, अक्षय वर्मा, राजकुमार आदि मौजूद थे।