Breaking News: बदरीनाथ की चोटियों पर बर्फवारी शुरू
पुरी क्षेत्र में बारिश जारी, ठंड बढ़ी, आग के सहारे लोग, केदारनाथ और हेमकुंड साहिब में भी हिमपात
शिखर हिमालय डेस्क
बदरीनाथ। मौसम के करवट बदलते ही जहां पहाड़ों और मैदानी हिस्सों में लगातार बारिश जारी है। वहीं, उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फवारी शुरू हो गई है। बदरीनाथ धाम के आसपास की चोटियों पर सुबह से ही हिमपात शुरू है। पुरी क्षेत्र में भी वातावरण इस कदर ठंडा हो गया कि लोगों को दिन भी आग का सहारा लेना पड़ रहा है। उधर, केदारनाथ और हेमकुंड साहिब में भी शुरूआती हिमपात की खबर है।
मौसम विभाग के सच साबित हुए पुर्वानुमान के चलते उत्तराखंड में बीते दिवस से बारिश शुरू है। सोमवार तड़के से ही राज्य के लगभग हर हिस्से में लगातार बारिश हो रही हैं इसबीच बदरीनाथ से खबर है कि धाम के आसपास की पर्वत शृंखलाओं नर-नारायण पर्वत, उर्वशी पर्वत, माणा पर्वत, नीलकंठ आदि के शिखर पर तड़के से ही बर्फवारी का सिलसिला शुरू है। बर्फ धीरे-धीरे पुरी की ओर सरकती दिख रही है। जबकि धाम में एक दिन पहले से बरसात जारी है।
बारिश और चोटियों पर हिमपात के चलते बद्रीश धाम में वातावरण बेहद ठंडा हो गया है। ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े भी काफी प्रतीत नहीं हो रहे तो लोगों ने अब आग का सहारा लेना शुरू कर दिया है। माना जा रहा है कि बारिश नहीं थमी तो धाम में कभी भी बर्फवारी शुरू हो सकती है।
उधर, बताया जा रहा है कि उ़च्च हिमालयी क्षेत्र में स्थित केदानाथ धाम और हेमकुंड साहिब में भी हिमपात शुरू हो चुका है। हेमकुंड साहिब के कपाट बंद है। जबकि खराब मौसम के चलते प्रशासन ने केदारनाथ धाम की यात्रा को सोमवार के दिन तक रोका हुआ है।