
चमोली। बदरीनाथ धाम से दर्शन कर वापस लौट रहे तीर्थयात्रियों की कार चमोली बाजार के समीप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक तीर्थयात्री ने अस्पताल में दम तोड़ा। सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीमों ने स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
जानकारी के मुताबिक हादसा रविवार शाम का है। बदरीनाथ से वापस लौट रहे श्रद्धालुओं की कार संख्या DL 5C 7007 बदरीनाथ हाईवे पर अचानक अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी की तरफ करीब 200 मीटर खाई में जा गिरी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीमों ने रेस्क्यू शुरू किया। बारिश के चलते रेस्क्यू में दिक्क्तें भी आई। टीमों ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को खाई से निकालकर जिला अस्पताल गोपेश्वर पहुंचाया।
बताया गया कि कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ा। कार सवार सभी तीर्थयात्री नोएडा के बताए जा रहे हैं।