बदरी-केदार में बर्फबारी, मैदानी क्षेत्रों में मौसम सर्द
Weather Uttarakhand : मौसम के करवअ बदलते ही उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फवारी और निचले क्षेत्रों में हल्की बारिश से वातावरण सर्द हो गया है। बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में करीब पांच सेमी से ज्यादा बर्फ जमी हुई है। जिसके कारण मैदानी इलाकों में सोमवार को तापमान में गिरावट आ गई।
बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि बीते रविवार की देर शाम बदरीनाथ और केदारनाथ में हल्की बर्फबारी हुई। नवंबर में यात्राकाल समाप्त होने के बाद धामों में सर्दी बढ़ गई थी, लेकिन बारिश व बर्फबारी नही हुई थी। जिसे मौसम की दृष्टि से अच्छा संकेत नही माना जा रहा था
गौड़ ने बताया कि उत्तराखंड पुलिस के साथ ही बदरीनाथ धाम में मंदिर समिति के चार स्वयं सेवक और केदारनाथ धाम में दो स्वयं सेवक मंदिर सुरक्षा में तैनात है। दोनों ही धामों में पांच सेमी से अधिक बर्फ जमी होने की खबर है।
उधर, गंगोत्री, यमुनोत्री, हर्षिल, नई टिहरी, चंबा आदि इलाकों में भी हल्के हिमपात और कई अन्य पहाड़ी क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी ने सर्दी बढ़ा दी है। जिसके चलते सोमवार दोपहर में धूप के बावजूद मैदानी इलाकों में सर्द हवाएं चल रही थी।