चमोली गढ़वालरुद्रप्रयाग
चंद्रग्रहणः कल सुबह खुलेंगे बदरी-केदार के कपाट

गोपेश्वर/रुद्रप्रयाग। चंद्र ग्रहण के चलते बदरीनाथ और केदारनाथ समेत बीकेटीसी के अधीनस्थ सभी मंदिरों कल सुबह तक के लिए बंद कर दिया गया है। ग्रहणकाल आज मध्यरात्रि में समाप्त होने के बाद सभी मंदिर सोमवार को ब्रह्ममुहूर्त में दर्शनार्थियों के लिए खुल जाएंगे।
बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि चंद्रग्रहण के कारण बदरीनाथ और केदारनाथ मंदिर के अलावा बीकेटीसी के अधीन सभी छोटे बड़े मंदिर चंद्रग्रहण के सूतक काल से पहले आज रविवार को अपराह्न 12 बजकर 58 मिनट पर बंद कर दिए गए।
उन्होंने बताया कि ग्रहणकाल आज मध्यरात्रि में समाप्त हो जाएगा। लिहाजा, मंदिरों के कपाट सोमवार के दिन ब्रह्ममुहूर्त में 04 बजे खोला जाएगा। इसके बाद ही श्रद्धालु दर्शनों का पुण्य अर्जित कर सकेंगे।