खेलों के विकास में अहम साबित होगी कैनो स्प्रिंट चैंपियनशिप: धामी
सीएम ने 33वें राष्ट्रीय कैनो स्प्रिंट चैंपियनशिप की विजेता टीमों को सौंपी ट्रॉफी

रुद्रपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रूद्रपुर में 33वें राष्ट्रीय कैनो स्प्रिंट सीनियर (महिला एवं पुरूष) चैंपियनशिप की विजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान की। कहा कि इस राज्य में क्याकिंग, कैनोइंग प्रतियोगिता खेलों के विकास के लिए अहम साबित होगी।
बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कैनो सि्ंप्रट चैंपियनशिप के कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। विजेता टीमों को सम्मानित करने के साथ ही गुजरात में नेशनल चैंपियनशिप के लिए सेलेक्ट 8 टीमों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि खेल हमें प्रतिस्पर्धा की भावना के साथ आगे बढ़ना सिखाते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में खेलों को बढ़ावा देने के लिए नई खेल नीति लाई गई है, जिसे और अधिक प्रभावी व अच्छा बनाया जाएगा। इससे आर्थिक तौर पर कमजोर प्रतिभावान खिलाड़ियों को भी आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।
इस अवसर पर विधायक मोहन सिंह मेहरा, पूर्व सांसद बलराज पासी, हासचिव इंडियन क्याकिंग एसोसिएशन बीएस बरार, महासचिव उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन डीके सिंह, डीआईजी नीलेश आनंद भरणे, डीएम युगल किशोर पंत, संयुक्त निदेशक सूचना केएस चौहान आदि उपस्थित रहे।