Fake Degree Case: बीएड की फर्जी डिग्री के आरोप में जनपद रुद्रप्रयाग में तैनात एक शिक्षक पर निलंबन की गाज गिरी है। एसआईटी जांच के बाद अब विभागीय जांच शुरू की गई है। जांच में सत्यता की स्थिति पर आरोपी शिक्षक की सेवा समाप्त हो जाएगी। विभागीय स्तर पर शिक्षक के खिलाफ अगस्त्यमुनि थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई गई है।
जानकारी के मुताबिक अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल महावीर सिंह बिष्ट ने LT शिक्षक के निलंबन के आदेश जारी किए हैं। बताया गया कि शिकायत के बाद विभाग द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज पठालीधार में तैनात हिंदी के सहायक अध्यापक गुलाब सिंह के दस्तावेजों की जांच SIT को सौंपी गई थी। जांच में प्रथम दृष्टया शिक्षक के B.Ed के प्रमाणपत्र फर्जी पाए गए।
बताया गया है कि गुलाब सिंह द्वारा 2004 में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ से B.Ed किया गया। विभाग के एक शिकायत के बाद एसआईटी ने 23 सितंबर 2020 को संबंधित विवि से पत्राचार किया। जिसमें विवि के सचिव ने अपनी जांच रिपोर्ट में आरोपी शिक्षक का रोल नंबर और एनरोलमेंट नंबर विवि से जारी नहीं होने की बात कही गई।
एडी महावीर बिष्ट ने बताया कि प्रथमदृष्टया संदेह के बाद शिक्षक को निलंबित कर BEO ऑफिस से अटैच कर दिया गया है। उनके बीईओ ऑफिस में ही अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी। बताया कि अगस्त्यमुनि पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी (FIR) भी दर्ज कराई गई है।
इसके अलावा विभागीय स्तर पर शिक्षक गुलाब सिंह के दस्तावेजों की जांच बीईओ अगस्त्यमुनि शिवलाल आर्य को सौंपी गई है। उन्हें 15 दिनों में अपनी रिपोर्ट सम्मिट करनी है। बिष्ट ने बताया कि आरोप सही होने पर शिक्षक की सेवा समाप्त कर दी जाएगी।