ऋषिकेश

Rishiksh: प्रतापनगर MLA नेगी ने दिया आंदोलन को समर्थन

युवा न्याय संघर्ष समिति का बेमियादी धरना दूसरे दिन भी रहा जारी

Rishikesh News: ऋषिकेश। अंकिता हत्याकांड और विधानसभा बैकडोर भर्ती मामले को लेकर युवा न्याय संघर्ष समिति का बेमियादी धरना प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा। आज प्रतापनगर के विधायक विक्रम सिंह नेगी धरनास्थल पर पहुंचकर आंदोलन को अपना समर्थन दिया।


हरिद्वार मार्ग स्थित कोयलघाटी में युवा न्याय संघर्ष समिति के बैनर पर जारी आंदोलन को क्षेत्र के राजनीतिक और सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने बड़ी संख्या में समर्थन दिया। धरनास्थल पर प्रतापनगर के विधायक विक्रम सिंह नेगी ने सरकार से अंकिता हत्याकांड को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाने, कथित वीआईपी का नाम खोलने और दोषियों पर सख्त कार्यवाही के अलावा विधानसभा बैकडोर भर्ती प्रकरण में पूर्व स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग उठाई।


अन्य वक्ताओं ने अंकिता के परिजनों का न्याय दिलाने, विस बैकडोर भर्ती प्रकरण में पूर्व स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल की बर्खास्तगी व पूर्व स्पीकर गोविंद सिंह कुंजवाल के खिलाफ कार्यवाही और अन्य भर्ती परीक्षाओं के दोषियों को सख्त सजा दिलाने के लिए आंदोलन को जारी रखने का संकल्प दोहराया। मौके पर हिमांशु रावत, शकुंतला रावत, टिकम सिंह राठौर, विजयपाल सिंह रावत, उषा चौहान, राजेन्द्र गैरोला, अरंविद हटवाल ने भी विचार रखे।


आज धरने में जयेन्द्र रमोला, सुरेन्द्र नेगी, पार्षद राकेश सिंह, देवेंद्र प्रजापति, दीपक जाटव, संजय सिलस्वाल, जितेंद्रपाल पाठी, गौरव राणा, जगत सिंह नेगी, विमला रावत, प्रवीण जाटव, दिनेश उत्तराखंडी, बीएस पयाल, हरिराम वर्मा, विनोद रतूड़ी, राजेंद्र प्रसाद कोठारी, हरि सिंह नेगी, बनवीर सिंह नेगी, उमेश कुमार, प्रकाश डोभाल, सोहन सिंह रौतेला, मनोज गुसाईं, नवीन देशवाल, कमल सिंह बिष्ट, अशोक शर्मा, मदन सिंह, भगवत रावत, कृष्ण कुमार, अभय वर्मा, सुरेश कुकरेती, सूरज कुमार, जया डोभाल, भगवती रावत, सुनीता नेगी, लक्ष्मी देवी मेहरा, सरोजनी थपलियाल, देवी प्रसाद व्यास, प्रभा जोशी, रुकम बहुगुणा, दर्शनी रावत, बृजेश डोभाल, सीता पयाल, मनोज सिंह, रविन्द्र प्रकाश, नीरज चौहान, जितार सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button