ऋषिकेश (शिखर हिमालय डेस्क)। रानीपोखरी में जाखन नदी पर बना पुराना ब्रिज धराशायी होने से ऋषिकेश और देहरादून के बीच का सफर महंगा हो गया है। रोडवेज से सफर करने वालों को अब 11 किमी. की अधिक दूरी ही तय नहीं करनी पड़ेगी, बल्कि 20 रुपये ज्यादा भी चुकाने होंगे।
राजधानी देहरादून के लिए अभी तक रोडवेज का रूट ऋषिकेश-देहरादून मार्ग से था। रानीपोखरी में जाखन नदी का पुल टूटने से अब दोनों शहरों के बीच का रूट बदल गया है। अब रोडवेज की बसें देहरादून के लिए नेपालीफार्म से होकर जा रही हैं। जिससे करीब 11 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर मुसाफिरों का तय करना पड़ रहा है। दून आने-जाने वाली सवारी जो एक दिन पहले तक 70 रुपये किराया चुकाते थे, उन्हें अब 90 रुपये खर्च करना पड़ रहा है।
उत्तराखंड परिवहन निगम के उपमहाप्रबंधक पीके भारती ने बताया कि रानीपोखरी रूट बंद होने से दिक्कतें बढ़ गई हैं। बताया कि उक्त मार्ग पर वैकल्पिक इंतजाम होने के बाद फिर से बसों को इसी रूट से संचालित किया जाएगा।