ऋषिकेश। शिवाजीनगर स्थित एक टेंट हाउस के गोदाम में अचानक आग लग गई। गोदाम में टेंट के सामान के साथ एलपीजी गैस सिलेंडर स्टोरेज कर रखे गए थे। आग के कारण गोदाम में रखें गैस सिलेंडरों में धमाके शुरू हो गए। धमाकों की आवाज इतनी भयानक थी कि समूचा शिवाजीनगर दहल उठा। अग्निकांड में फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
जानकारी के मुताबिक शिवाजीनगर गली नंबर 16 स्थित एक गोदाम में एक टैंट हाउस कारोबारी का सामान रखा था। जिसमें कुछ एलपीजी गैस सिलेंडर थे। रात्रि में गोदाम में अचानक से आग लगाई। गैस सिलेंडर के हाथ पकड़ते ही एक के बाद एक लगातार 6 धमाके हुए। जिससे आसपास का क्षेत्र थरर्रा उठा।
खबर लगते ही आसपास के लोग मौके की तरफ दौड़े पड़े। बताया जा रहा है कि फायर ब्रिगेड के मौके पर पहुंचने तक आसपास के लोगों ने आग पर कुछ हद तक काबू पा लिया था। बाद में फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर आग को किसी तरह काबू किया।
हादसे में फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। पुलिस के अनुसार गोदाम में आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी।