काबीना मंत्री ने दिए वीकेंड पर स्कूलों में छुट्टी के निर्देश
ऋषिकेश में वीकेंड पर जाम को लेकर अभिभावकों ने लगाई थी गुहार
Rishikesh News: ऋषिकेश। वीकेंड पर जाम को लेकर अभिभावकों की डिमांड पर काबीना मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने डीएम को शनिवार के दिन स्कूलों में अवकाश के निर्देश दिए हैं।
उत्तराखंड अभिभावक संघर्ष महासंघ का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल से मिला। बताया कि वीकेंड पर ऋषिकेश और आसपास के इलाकों में सड़कों पर वाहनों का जाम लग रहा है। जिसके चलते स्कूली बच्चों को विद्यालयों तक आवाजाही में दिक्कतें आ रही हैं। साथ ही अभिभावकों का समय भी जाया हो रहा है।
महासंघ संयोजक रवि जैन ने बताया कि अभिभावकों की मांग पर अग्रवाल ने डीएम देहरादून आर राजेश कुमार से फोन द्वारा बात की। निर्देशित किया कि बच्चों के आवागमन की समस्या के मद्देनजर चारधाम यात्रा संचालित होने तक सप्ताह में शनिवार को स्कूलों में अवकाश रखा जाए। हालांकि अभी जिलाधिकारी देहरादून की ओर से इसबारे में आदेश आना शेष है।
प्रतिनिधिमंडल में संयोजक रवि जैन के अलावा नरेंद्र रावत, जयंत शर्मा, प्रमोद नोटियाल, मनोज रौतेला, गणेश रावत आदि शामिल थे।