ऋषिकेश

हस्ताक्षर अभियान चलाकर मांगा ‘अंकिता’ के लिए न्याय

युवा न्याय संघर्ष समिति का धरना जारी, विस बैकडोर भर्ती में भी कार्रवाई की मांग

ऋषिकेश। युवा न्याय संघर्ष समिति ने अंकिता हत्याकांड और विधानसभा बैकडोर भर्ती प्रकरण को लेकर जारी धरने के 5वें दिन हस्ताक्षर अभियान चलाया। इस दौरान सामाजिक और राजनीतिक संगठनों ने आंदोलन का अपना समर्थन दिया।


सोमवार को हरिद्वार मार्ग स्थित कोयलघाटी में युवा न्याय संघर्ष समिति के धरनास्थल पर अंकिता हत्याकांड में कथित वीआईपी का नाम बताने और विस बैकडोर भर्ती प्रकरण में पूर्व स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल, गोविंद सिंह कुंजवाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया। इस दौरान उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी, नगर निगम पार्षद के अलावा उत्तराखंड प्रगतिशील पार्टी
के कार्यकर्ताओं ने हस्ताक्षर कर अपना समर्थन दिया।


इसबीच वक्ताओं ने अंकिता भंडारी के पोस्टमार्टम में एम्स प्रशासन द्वारा महिला डॉक्टर को शामिल नहीं करने पर सवाल उठाए। कहा कि एम्स ने नियमों को ताक पर रखा है। कुछ युवाओं ने भैयादूज के दिन तक वीआईपी का नाम उजागर नहीं होने पर गंभीर कदम उठाने की चेतावनी दी। प्रदर्शनकारियों ने अंकिता भंडारी और विस बैकडोर भर्ती प्रकरण में न्याय मिलने तक आंदोलन को जारी रखने का संकल्प दोहराया।


मौके पर उपपा के केंद्रीय संयोजक गिरीश डालाकोटी, एलपी रतूड़ी, समिति के मीडिया प्रभारी संजय सिल्सवाल, संयोजक अरविंद हटवाल, दीपक जाटव, मोहन सिंह असवाल, भूपेंद्र डोगरा, पार्षद राधा रमोला, प्रमिला जोशी, विनोद रतूड़ी, प्रवीण जाटव, राजेंद्र कोठारी, रामेश्वरी चौहान, हरि सिंह नेगी, राजकुमार गुप्ता, बीना बहुगुणा, भगवती रावत, सरोजिनी थपलियाल, सुमित्रा बिष्ट, प्रमिला रावत, तरुणी देवी, नीलम लखेडा, एकादशी नौटियाल, उमरा बिष्ट, मंजू बडोला, विक्रम भंडारी, बृजेश डोभाल, किशन डालाकोटी, विजयपाल सिंह रावत, आशुतोष डंगवाल, उमंग देवरानी, कमल सिंह, संजय पाटिल, राकेश कलूड़ा, हरीश चौहान, कांता प्रसाद जोशी, शुभम काला, अनिल बहुखंडी, बचन सिंह बिष्ट, रविंद्र प्रकाश भारद्वाज, वंदना बोरा, उषा चौहान, लक्ष्मी कठैत, बीना रावत, कुसुम जोशी, अरविंद सिंह, सुरेंद्र जोशी, रमन कंडवाल, अमित उनियाल, कुलदीप सिंह नेगी, सुमन बहुगुणा, सुनीता नेगी, प्रभाष जोशी, योगेश कुमार पाल, हिमांशु मणि, हंसलाल बेलवाल, सिमरन जोशी, अंजू, मुन्ना सिंह, गुलाब सिंह रावत, सिंह राज पोसवाल, इमरान सैफी, परमानंद भट्ट ,दिनेश बहुगुणा, करण सिंह पंवार, शकुंतला देवी, बीपी भारद्वाज, प्रिंसी रावत आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button