ऋषिकेश

Rishikesh: लायंस के दीपावली मेले में युवाओं ने बिखेरा जलवा

दिया भट्ट बनीं मिस ऋषिकेश, डांस और सिंगिंग के कार्यक्रमों की रही धूम

Lions Club Royal’s Diwali Fair: ऋषिकेश। लायंस क्लब रॉयल के दीपावली मेले में रंगारंग कार्यक्रमों की धूम रही। लोगों ने रैंप वॉक, मिस ऋषिकेश प्रतियोगिता, डांस और सिंगिंग के साथ ही मेले में झूले और लजीज व्यंजनों का जमकर लुत्फ उठाया। मेले में दिया भट्ट को मिस ऋषिकेश के खिताब से नवाजा गया।

भरत मंदिर इंटर कॉलेज मैदान में आयोजित दीपावली मेला 2022 का कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल शुभारंभ किया। जबकि समापन पर मेयर अनीता ममगाईं ने प्रतिभाओं को सम्मानित किया। मेले में मिस ऋषिकेश प्रतियोगिता में खूबसूरत मॉडल ने रैंप वॉक कर अपना जलवा बिखेरा। वहीं युवाओं ने डांस और सिंगिंग की पेशकश से दर्शकों से खूब तालियां बटोरी।


मेले में आए लोगां के लिए झूलों से लेकर व्यंजनों के स्टॉल खासे आकर्षण का केंद्र रहे। मिस ऋषिकेश प्रतियोगिता का खिताब दिया भट्ट को दिया गया। वहीं वर्ष 2018 में उत्तराखंड पुलिस की पर्वतारोही टीम के आठ जवानों को भी सम्मानित किया गया।


इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष अंकुर अग्रवाल, सचिव प्रशांत जमदग्नि, कोषाध्यक्ष प्रतीक कालिया, मेला चेयरपर्सन धीरज मखीजा, सुशील छाबड़ा, अभिनव गोयल, पंकज चंदानी, अरविंद किंगर, राही कपाड़िया, लविश अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, हिमांशु अरोड़ा, मयंक गुप्ता, तरुण चोपड़ा,ऋषभ जैन, अतुल जैन, सुमित चोपड़ा आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button