ऑनलाइन नहीं, लोकल बाजार से करें खरीदारीः प्रतीक
ऋषिकेश (शिखर हिमालय)। कोरोना काल में बुरी तरह प्रभावित व्यापार को फिर से पटरी पर लाने के लिए नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के महामंत्री प्रतीक कालिया ने बड़ी पहल की है। उन्होंने लोगों से ऑनलाइन खरीदारी की बजाए स्थानीय बाजार से सामान की खरीद करने की अपील की है।
सोशल मीडिया के माध्यम शुरू मुहिम पर प्रतीक का कहना है कि इससे आर्थिक संकट से जूझ रहे लोकल व्यापारियों को तो लाभ होगा ही, उनपर निर्भर कर्मचारी भी लाभांवित होंगे। कहा कि कोरोना महामारी में लंबे वक्त तक दुकानें बंद रहीं। लोकल बाजार बाजार बंद होने से व्यापारियों को गंभीर आर्थिक संकट से जूझना पड़ा है, जिससे उभरने के लिए वह अभी भी जद्दोजहद कर रहे हैं।
प्रतीक बोले, लोकल कारोबार को सही स्थिति में लाने के लिए यही वह मौका है, जिसमें लोगों को ऑनलाइन खरीदारी नहीं, स्थानीय बाजार से खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने नगर और आसपास के ग्रामीण इलाकों के लोगों से इस मुहिम का समर्थन करते हुए स्थानीय बाजार से ही खरीदारी करने की अपील को दोहराया है।