Good Work: पुलिस ने परिजनों को सौंपी नाबालिग
परिजनों की डांट से नाराज होकर जम्मू कश्मीर से पहुंची थी ऋषिकेश

ऋषिकेश। परिजनों की डांट के बाद जम्मू कश्मीर से भटककर ऋषिकेश पहुंची नाबालिग किशोरी को पुलिस ने सकुशल उसके परिजनों को सौंपा। परिजनों ने बेटी के सकुशल मिलने पर उत्तराखंड पुलिस की तारीफ की।
जानकारी के अनुसार 24 जनवरी त्रिवेणीघाट पर गश्त के दौरान पुलिसकर्मियों को एक किशोरी संदिग्ध व लावारिस अवस्था में दिखाई दी। पूछताछ पर पता चला कि वह परिजनों के डांटने से नाराज होकर जिला उधमपुर, जम्मू कश्मीर स्थित घर से निकली और भटक कर ऋषिकेश पहुंच गई।
जिसके बाद पुलिस किशोरी को सुरक्षित कोतवाली ले आई। साथ ही उसके परिजनों से संपर्क किया। बृहस्पतिवार को को किशोरी के पिता पुरुषोत्तम कुमार निवासी ग्राम भटियारी तहसील व थाना रामनगर जिला उधमपुर जम्मू कश्मीर ऋषिकेश पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने किशोरी को सकुशल उनके सुपुर्द किया। बेटी को पाकर पुरुषोत्तम कुमार ने उत्तराखंड पुलिस का आभार जताया।