गणित शिक्षक की मांग को धरने पर बैठे दोगी पट्टी के लोग
राइंका पावकी देवी में पिछले 35 वर्षों से नहीं है गणित विषय का शिक्षक

ऋषिकेश। राजकीय इंटर कॉलेज पावकी देवी में बीते 35 वर्षों से गणित विषय के प्रवक्ता का पद सृजन और नियुक्ति न होने पर दोगी पट्टी के ग्रामीणों ने सांकेतिक धरना दिया।
मंगलवार को नए शिक्षा सत्र 2025-26 के पहले दिन राजकीय इंटर कॉलेज पावकी देवी के समीप दोगी पट्टी के जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और नागरिकों ने सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि राइंका वर्ष 1990 में उच्चकृत हुआ था। तीन दशकों में कॉलेज से हजारों बच्चे शिक्षित होकर निकले। बावजूद यहां पिछले 35 वर्षों में गणित विषय के प्रवक्ता का पद सृजन और नियुक्ति नहीं हुई। जिसके कारण छात्रों को गणित विषय के अध्ययन के लिए पलायन करना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि पहाड़ों में समुचित शिक्षा का अभाव भी पलायन का एक कारण है। बताया कि राइंका पावकी देवी दोगी पट्टी का प्रमुख शिक्षण केंद्र है, विद्यालय में करीब 400 छात्र पढ़ रहे हैं। बताया कि इस मामले में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने कई बार आवाज उठाई, लेकिन कोई परिणाम नहीं निकाला।
उन्होंने चेताया कि जब तक राइंका पावकी देवी में गणित विषय के प्रवक्ता की नियुक्ति नहीं हो जाती, आंदोलन को जारी रखा जाएगा। बताया कि 2 अप्रैल को एक प्रतिनिधिमंडल शिक्षा निदेशक से मुलाकात करेगा।
मौके पर गजेंद्र राणा, कर्नल सेनि. बलबीर सिंह कबसूडी, तेजपाल सिंह राणा, रमेश पुंडीर, विकास चंद्र रयाल, लोकेंद्र कैंतुरा, केदार चौहान, गोविंद चौहान, मेहर चौहान, रमेश जेठूड़ी, नितिन जेठूड़ी, जगबीर राणा, महिपाल जेठूड़ी, ग्राम प्रधान नाई लक्ष्मी देवी, गोपाल चौहान, जगदीश जेठूड़ी, शिवशंकर रयाल, सुरमान जेठूड़ी, अखिलेश चौहान, अनिल चौहान, राजेंद्र चौहान, बिहारी लाल, सुमेद पुंडीर, हरेंद्र कबसूडी, वीरेंद्र सिंह, भजराम, प्रवीण, प्रीतम, ओंकार, धनपाल आदि मौजूद थे।