ऋषिकेश

बहुउद्देशीय शिविर में लोगों ने जानीं सरकारी योजनाएं

नगर निगम परिसर में पूर्व मंत्री अग्रवाल ने किया शिविर का शुभारंभ

ऋषिकेश। उत्तराखंड में धामी सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर ऋषिकेश में बहुउद्देशीय एवं चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। शिविर में सरकारी विभागों के स्टालों के जरिए आम लोगों को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही उनकी समस्याओं को निस्तारण किया गया।

नगर निगम परिसर में आयोजित शिविर में बतौर मुख्य अतिथि क्षत्रीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि सरकार के यह तीन वर्ष सेवा, सुशासन और विकास के रहे हैं। इन वर्षों में सरकार के सामने कई तरह की चुनौतियां आईं, लेकिन सरकार ने धरातल पर जाकर उसका सामना किया। कहा कि प्रधानमंत्री ने वर्ष 2047 में जिस विकसित भारत का संकल्प लिया है, उसमें अपनी भूमिका निभाने के लिए उत्तराखण्ड पूरी सामर्थ्य से काम कर रहा है।

उन्होंने कहा कि समान नागरिक संहिता (यूसीसी), भू-कानून, नकल विरोधी, दंगा नियंत्रण जैसे कानून जनहित में लिये गए है। महिलाओं के लिए 30 फीसदी आरक्षण सहित लखपति दीदी जैसी योजनाओं के क्रियान्वयन से मातृ शक्ति के कल्याण के लिए ठोस कदम आगे बढ़ाए गए हैं। धामी सरकार ने उनके अध्यक्षता में बनी पर्वत समिति की रिपोर्ट के आधार पर आंदोलनकारियों के लिए दस फीसदी क्षैतिज आरक्षण की व्यवस्था की है। प्रवासी उत्तराखण्डियों के सम्मेलन के माध्यम से प्रवासियों को राज्य के साथ जोड़ा गया।

अग्रवाल ने कहा कि प्रति व्यक्ति आय के मामले में राज्य का पूरे देश में 13वां स्थान पर आना सुखद संकेत है। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट हो या जी-20 बैठकों का आयोजन उत्तराखण्ड को इन आयोजनों से दूरगामी लाभ मिला है। सतत विकास लक्ष्यों के इंडेक्स में देश में पहला स्थान महत्वपूर्ण उपलब्धि रहा है।

उन्होंने कहा कि रजत जयंती वर्ष में राज्य का सालाना बजट एक लाख करोड़ को पार कर जाना बताता है कि चुनौतियों के बावजूद हम सही राह पर आगे बढ़ रहे हैं। अग्रवाल ने राष्ट्रीय खेलो के आयोजन से जुड़ी सफलता की भी चर्चा की। कहा कि प्रधानमंत्री ने चारधाम यात्रा, शीतकालीन यात्रा समेत राज्य के कई स्थानों पर पहुंचकर पर्यटन विकास में अभूतपूर्व योगदान किया।

इन विभागों ने लगाए स्टॉल
बहुउद्देशयी शिविर के तहत नगर निगम परिसर में जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, खाद्य पूर्ति विभाग का राशन कार्ड, राजस्व विभाग का स्थायी निवास और आय प्रमाण पत्र, उत्तराखंड पावर कारपोरेशन का विद्युत सेवा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का दिव्यांग व पेंशन प्रमाण पत्र, जलसंस्थान, दीनदयाल अंत्योदय योजना के तहत निकुंज आजीविका स्वयं सहायता समूह, राधे आजीविका स्वयं सहायता समूह बनखंडी आदि के स्टॉल लगाए गए थे।

यह रहे मौजूद
राज्य महिला आयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाल, मेयर शंभू पासवान, नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी, उप जिलाधिकारी स्मृता परमार, पूर्व ब्लाक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, सुमित पवार, सुरेंद्र कुमार, डीएस गुसाई, अनिता ममगाई, कविता शाह, संदीप गुप्ता, दीपक धमीजा, चंद्रमोहन पोखरियाल, इंद्रकुमार गोदवानी, रुचि जैन, राजकुमारी पंत, पुनीता भंडारी, सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट, पार्षद अशु डंग, माधुरी गुप्ता, राजेश कुमार, राजेश कोठियाल, दिनेश रावत, राजपाल ठाकुर, देवदत्त शर्मा, दीपक बिष्ट, राजू नरसिम्हा, पूनम डोभाल, मनोरमा, सुमन रावत, रिंकी राणा, पिंकी धस्माना आदि।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button