उत्तराखंडविविध

Big Breaking: आबादी में टहलने आया हाथी, दहशत

वनकर्मियों के आने से पहले लोगों का शोर सुनकर जंगल की तरफ भागा

शिखर हिमालय डेस्क
ऋषिकेश। ग्रामसभा श्यामपुर के मोहल्लों में उस वक्त दहशत फैल गई जब लोगों ने एक हाथी को अपनी गलियों में टहलते देखा। दहशत के चलते लोगों में अफरातफरी मच गई। लोगों का शोर सुनकर हाथी जंगल की तरफ निकला।

बुधवार को रात करीब 8:00 बजे एक हाथी श्यामपुर गांव के मोहल्लों में टहलता दिखाई दिया। लोगों ने बताया कि हाथी गुलजार फार्म से निकल कर सबसे व्यस्ततम हाट रोड पर पहुंचा। हाथी को देखते ही लोग घबरा उठे। उन्होंने शोर मचाना शुरू किया तो हाथी कीर्ति विहार से होते हुए हाईवे की तरफ गया। जहां से वह भल्लाफार्म नंबर 8 और 10 से होकर गढ़ी मयचक की ओर जाता हुआ देखा गया।

गनीमत रही कि हाथी ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। इस बीच वनकर्मी भी सूचना पर क्षेत्र में पहुंचे, लेकिन हाथी इससे पहले ही आबादी से निकल चुका था।

बता दें कि क्षेत्र में जंगली हाथी आये दिन रात में गांवों में घुसकर फसलों को रौंदने के साथ ही लोगों घरों की चहारदीवारी को भी नुकसान पहुंचाते रहे हैं। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से जंगली जानवरों को आबादी में आने से रोकने की मांग की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button