उत्तराखंडऋषिकेश

अंकिता मामले में कैबिनेट मंत्री के बयान पर रोष, पुतला फूंका

युवा न्याय संघर्ष समिति के पांच लोगों का अनशन चौथे दिन भी जारी

ऋषिकेश। अंकिता हत्याकांड में वीआईपी के नाम को लेकर गलत बयानी का आरोप लगाते हुए युवा न्याय संघर्ष समिति से जुड़े युवाओं ने कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का पुतला फूंका। उधर, धरनास्थल पर समिति के पांच लोगों का आमरण अनशन चौथे दिन जारी रहा।

बुधवार को युवा न्याय संघर्ष समिति के धरनास्थल के करीब कोयलघाटी तिराहे पर जुटे आंदोलनकारियों ने कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए उनका पुतला आग के हवाले किया। उनका कहना था कि अंकिता हत्याकांड से जुड़े ‘वीआईपी’ के नाम के बारे कैबिनेट मंत्री द्वारा भी उसे रिसॉर्ट का कमरा बताया जाने से साफ है कि दोषियों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। आरोप लगाया कि सत्ता के नशे में चूर होकर मंत्री गलत बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की है।

उधर, आंदोलन के 49वें दिन धरनास्थल पर कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला, शिक्षाविद संजय सिल्सवाल, वंदेमातरम ग्रुप के जितेन्द्र पाल पाठी, भाजपा किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष यशवंत रावत और युवा सूरज कुकरेती आमरण अनशन चौथे दिन भी जारी रहा। जबकि लक्ष्मी बुडाकोटी और सुमित उनियाल क्रमिक अनशन पर बैठे।

मौके पर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष गौरव राणा, ओम रतूड़ी, सुरेंद्र सिंह नेगी, मदन सिंह राणा, पूर्णिमा बडोनी, राहुल रावत, प्रवीण अग्रवाल, विष्णु राणा, रेखा राणा, डिम्पल चौहान, धु्रव प्रताप सिंह, पूर्णानंद जोशी, अजय दास, शास्वत वशिष्ठ, अमन निषाद, रविंद्र प्रकाश भारद्वाज, प्रवीण जाटव, सचिन शर्मा, रेनू नेगी, संदीप प्रजापति, निशांत बागड़ी, अमन हक़दार, अभय, यश अरोड़ा, राजेंद्र कोठारी, हरि सिंह नेगी, जयेश्वरी रावत, सावी नेगी, बीना अग्रवाल, करण सिंह बर्तवाल, इमरान, सौरव वर्मा, आदित्य पाल, साक्षी तिवारी, रितिका प्रजापति, चंद्रकांता जोशी, कमलेश शर्मा, स्वाति शर्मा, उषा भंडारी, सावित्री देवी, अमन, महेश, आकाश, तरुण शर्मा, विशाल, जगजीत सिंह, नेहा आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button