ऋषिकेश। मुनिकीरेती के शीशमझाड़ी स्थित स्वामीनारायण घाट पर नहाने एक एक व्यक्ति के डूबने की खबर है। सूचना के बाद एसडीआरएफ, पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीम डूबे व्यक्ति की तलाश में शाम तक जुटी रही, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका।
जानकारी के मुताबिक स्वामीनारायण घाट पर आश्रम में गुजरात निवासी 60 वर्षीय गार्ड प्रवीण भाई रोज की तरह आज भी सुबह नहाने के लिए गया था। इस दौरान वह गंगा के तेज बहाव की चपेट में आ गया। देखते-देखते ही देखते वह गंगा की लहरों में ओझल हो गया।
पुलिस को सूचना मिलने के कुछ ही देर में आपदा प्रबंधन और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू शुरू किया। जो कि शाम तक जारी रहा, लेकिन डूबे हुए व्यक्ति का कहीं कोई सुराग नहीं लग सका।
मुनिकीरेती थाने के प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह के मुताबिक आदर्श नगर सोसायटी, कपोदरा, सूरत, गुजरात के प्रवीण भाई पुत्र मधुर भाई स्वामीनारायण आश्रम में गार्ड की नौकरी करते थे। नहाने के दौरान गंगा जलस्तर बढ़ा होने के कारण वह डूब गए।
बताया कि रेस्क्यू टीम ने गंगा में तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चला। डूबे व्यक्ति की सर्चिंग के लिए अभियान कल भी जारी रहेगा।