Rishikesh: एमएलए अग्रवाल ने किया पुलिया का लोकार्पण

रायवाला। क्षेत्रीय विधायक व पूर्व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने सात लाख रुपये की लागत से छिद्दरवाला के नवाबवाला में बनी पुलिया का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर अग्रवाल ने कहा कि पुलिया निर्माण से ग्रामीण के लिए मुख्य मार्ग आवागमन सुगम हो गया है। कहा कि ऋषिकेश विधानसभा की जनता ने उन्हें चौथी बार असेंबली में भेजा है। ग्रामीणों को विश्वास दिलाया, क्षेत्र के विकास के लिए कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
अग्रवाल ने कहा कि अपने अब तक के कार्यकाल में उन्होंने विधानसभा के सभी क्षेत्रों में लो-वोल्टेज, सीवर लाइन, पेयजल लाइन, पथ प्रकाश, आंतरिक मार्ग, बाढ़ सुरक्षा से जुड़ी समस्याओं का निदान किया। आगे भी ग्रामीणों की समस्याओं के लिए हर संभव कार्य करेंगे।
मौके पर राज्य आंदोलनकारी विमला नैथानी, प्रधान संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष सोबन सिंह कैंतुरा, सरदार बलविंदर सिंह, अंबर गुरूंग, किशन थापा आदि मौजूद रहे।