ऋषिकेश
Rishikesh: मंत्री अग्रवाल ने 14 लाभार्थियों को बांटे चेक

ऋषिकेश। क्षेत्रीय विधायक व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने विधानसभा क्षेत्रांतर्गत मुख्यमंत्री राहत कोष के 14 लाभार्थियों को चेक प्रदान किए।
बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में अग्रवाल ने कहा कि सरकार हर संकट में जनता के साथ खड़ी है, चाहे आपदा हो या दुःख की घड़ी हो। सरकार का उद्देश्य अंतिम छोर में बैठे व्यक्ति तक योजनाओं को पहुंचाना और उसका लाभ दिलाना है।
अग्रवाल ने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान करना उनकी प्राथमिकताओं में एक है। मेरे विधानसभा की जनता ही मेरा परिवार है। वह विधानसभा स्वरूप परिवार के साथ सदैव खड़े हैं। किसी भी सूरत में विकास कार्य अवरुद्ध नहीं होंगे।
मौके पर तहसीलदार सुशीला कोठियाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुमित पंवार, विजेंद्र मोंगा, दिनेश सती, संजीव पाल आदि मौजूद रहे।