उत्तराखंडखेल

खेल प्रसंशकों ने किया शिवानी का जोरदार स्वागत

जु-जित्सु चैंपियनशिप 2021 में सिल्वर मेडल जीतकर लौटी योगनगरी

शिखर हिमालय डेस्क
ऋषिकेश। एशियन चैंपियनशिप में भारत का नाम ऊंचा कर गृहनगर योगनगरी ऋषिकेश लौटी मार्शल आर्ट कोच शिवानी गुप्ता का जोरदार स्वागत किया गया। शिवानी ने अबुधाबी में पांचवी एशियन जु-जित्सु चैंपियनशिप 2021 में भारत के लिए सिल्वर मेडल जीता है।

रविवार को योगनगरी के खेल प्रसंशकों ने रविवार को ढोल नगाड़ों की थाप और पुष्पवर्षा के साथ मार्शल आर्ट कोच शिवानी गुप्ता के स्वागत में बाइक रैली निकाली। इस दौरान उनके निवासी पर भी उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।

शिवानी गुप्ता ने पांचवी एशियन जु-जित्सु चैंपियनशिप 2021 में शानदार प्रदर्शन कर रजत पदक हासिल किया। 13 से 16 सितंबर तक अबुधाबी में आयोजित प्रतियोगिता में शिवानी गुप्ता का खेल काबिले तारीफ रहा। सिल्वर मेडल जीतने के साथ शिवानी ने 2022 में प्रस्तावित एशियन इंडोर मार्शल आर्ट्स गेम के लिए भी क्वालिफाई किया।

मार्शल आर्ट कोच शिवानी ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय माता-पिता और अपने गुरु विनोद लखेरा को दिया। बताया कि उन्होंने कोरोना काल में गुरु विनोद लखेरा के साथ अभ्यास जारी रखा।

इस अवसर पर विपिन डोगरा, राहुल गुप्ता, कांता प्रसाद, बबिता, प्रिया रतूड़ी, रमन, मनप्रीत, शीतल, ऋषभ, प्राची, आव्या रतूड़ी, मनन डोगरा आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button