Rishikesh News: ऋषिकेश। लायंस क्लब रॉयल की ओर से आवास विकास स्थित शिशु मंदिर के बच्चों के लिए स्टेशनरी और खिलौने प्रदान किए गए।
लायंस क्लब रॉयल द्वारा आयोजित एक सादे कार्यक्रम के दौरान आवास विकास स्थित शिशु मंदिर की अध्यापिका को प्ले ग्रुप के बच्चों के लिए स्टेशनरी और खिलौने भेंट किए गए।
क्लब अध्यक्ष हिमांशु अरोड़ा ने बताया कि नए शैक्षिणिक सत्र में विद्यालय की ओर से बच्चों के लिए स्टेशनरी और खिलौनों की आवश्यकता की जानकारी क्लब को मिली थी। उनके आग्रह पर क्लब के सदस्यों ने अपने प्रयासों से आश्वयक सामग्री जुटाकर स्कूल को प्रदान की गई।
क्लब से जुड़े सुशील छाबड़ा व प्रतीक कालिया ने बताया कि बच्चों की सहायता के लिए क्लब हमेशा से ही सहयोग की भूमिका में रहा है। आगे भी विद्यालयों की आवश्यकता अनुसार मदद करने का प्रयास किया जाएगा। मौके पर मीडिया प्रभारी सुमित चोपड़ा भी मौजूद रहे।