ऋषिकेशचुनाव

Rishikesh: बारिश में भी नहीं थमे ‘जयेंद्र रमोला’ के कदम

ऋषिकेश विधानसभा के कई हिस्सों में किया जनसंपर्क, छोटी सभाएं

ऋषिकेश। मौसम के खलल के बावजूद कांग्रेस प्रत्याशी जयेंद्र रमोला का कैंपेन आज भी जारी रहा। रमोला और उनकी टीम ने विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों में डोर टू डोर पहुंचकर कांग्रेस के पक्ष में वोट अपील की। इस दौरान रमोला ने ‘15 साल ऋषिकेश बेहाल’ का नारा देते हुए बदलाव तय बताया।

गुरुवार को क्षेत्र में भारी बारिश के बावजूद कांग्रेस उम्मीदवार जयेंद्र रमोला ने कार्यकर्ताओं और समर्थको के साथ जाटव कॉलोनी, सोमेश्वर नगर, रायवाला, सुमन विहार, 20 बीघा, गंगानगर, चंद्रेश्वर नगर, आदर्श ग्राम आदि में जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में छोटी-छोटी सभाओं को भी संबोधित किया।

जयेंद्र ने कहा कि अब ऋषिकेश का विधायक को बदलने का वक्त आ गया है। 15 साल की बदहाली का जनता 14 फरवरी को माकूल जवाब देगी। इस दिन कांग्रेस के पक्ष में मतदान से जनता प्रदेश में भी परिवर्तन पर मोहर लगा देगी। इस बीच उन्होंने लोगों से राज्य के विकास के लिए कांग्रेस की सरकार बनाने की अपील की।

बताया कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा डोर टू डोर जाकर मतदाताओं को कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के कार्यों और भावी एजेंडे को बता रहे हैं। साथ ही जनता से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की जा रही है।

जनसंपर्क में मनीष व्यास, शूरवीर सिंह भंडारी, सुभाष जखमोला रामकुमार, सोभित कुमार, बबलु कुमार, नरेश कोठारी, सोनू, विपिन कुमार, आदि शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button