
ऋषिकेश (शिखर हिमालय)। भरत बिहार में जनता मिलन कार्यक्रम के दौरान स्पीकर एवं क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने कार्यकाल में क्षेत्र के चौमुखी विकास का दावा किया। साथ ही बोले- चुनाव में अपने काम के दम पर जनता से वोट मांगने जाऊंगा। इस दौरान अग्रवाल ने क्षेत्र में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए विधायक निधि से 10 लाख रुपये देने की घोषणा भी की।
भरत विहार के शिवा एनक्लेव स्थित शिवमंदिर परिसर में रविवार को स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल का जनता मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। अग्रवाल ने दावा किया कि उनके साढ़े चार साल के कार्यकाल में विधानसभा क्षेत्र का चौमुखी विकास हुआ है। विस क्षेत्र में सड़क, बिजली, पानी, सीवर आदि पर उन्होंने सक्रिय रहकर कार्य किया। कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में वह अपने काम के दम पर चुनाव में जनता के बीच जाएंगे। अग्रवाल ने विपक्ष पर कहा कि उनका काम सिर्फ जनता को बरगलाना है, क्षेत्र के विकास से विपक्ष का कोई लेना देना नहीं है।
इसबीच स्पीकर अग्रवाल ने क्षेत्रवासियों की समस्याओं को सुना। मौके पर ही संबंधित विभागीय अधिकारियों से वार्ता कर उन्हें समाधान के निर्देश भी दिए। साथ ही मंदिर परिसर में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए विधायक निधि से 10 लाख रुपये की घोषणा की।