
डोईवाला। प्रदेश में मानसून की बारिश का कहर जारी है। शुक्रवार की दोपहर के करीब डोईवाला के समीप रानीपोखरी में देहरादून को जोड़ने वाला पुल का एक हिस्सा देखते ही देखते धराशायी हो गया। इस दौरान पुल पर वाहनों की आवाजाही जारी थी।
हादसा उस वक्त हुआ जब रानीपोखरी में ऋषिकेश-देहरादून को जोड़ने वाला सबसे बड़े पुल के नीचे से उफनती नदी ने ब्रिज के कुछ हिस्से को क्षतिग्रस्त कर दिया। जिसके चलते पुल के बीच का हिस्सा अचानक ही भरभराकर ढह गया। इसबीच पुल पर कई वाहन गुजर रहे थे। कई वाहन जमीदोज हुए इस हिस्से में फंस गए हैं। वाहनों में सवार लोगों ने किसी तरह निकल कर अपनी जान बचाई। फिलहाल जनहानि की कोई सूचना नहीं है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना के दौरान वाहनों में सफर कर रहे लोगों में चीख पुकार मच गई। पुल के ढहने से एयरपोर्ट की तरफ आने-जाने में लोगों को मुश्किलें उठानी पड़ेंगी। जबकि देहरादून जाने आने वालों को भी अन्य मार्गों से लंबा सफर तय करना पड़ेगा।