Rishikesh: एनडीएस स्कूल में नए सभागार का भव्य उद्घाटन
महंत बाबा राम सिंह और संत जोध सिंह के सानिध्य में समारोह आयोजित

ऋषिकेश। निर्मल दीपमाला पब्लिक स्कूल (NDS School) में संस्थापक महंत बाबा राम सिंह महाराज और व्यवस्थापक संत जोध सिंह महाराज ने नए सभागार का उद्धाटन किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने शबद गायन की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के समापन पर प्रसाद वितरित किया गया।
श्यामपुर स्थित एनडीएस स्कूल परिसर में संस्थापक महंत बाबा राम सिंह महाराज और व्यवस्थापक संत जोध सिंह महाराज के सानिध्य में नए सभागार का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर मूल मंत्र, गायत्री मंत्र के साथ ही छात्र-छात्राओं ने प्रार्थना, मंगलगान और पवित्र शबद गायन से वातावरण को दिव्य और भव्य किया।
समारोह के समापन पर विद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं को प्रसाद बांटा गया। मौके पर चेयरमैन डॉ. एसएन सूरी, शैक्षिक सलाहकार रेनू सूरी, प्रधानाचार्या ललिता कृष्णास्वामी, एनजीए.की प्रधानाचार्या डॉ. सुनीता शर्मा, प्रधानाध्यापिका अमृतपाल डंग, समन्वयक (सीनियर) मुकुल तायल, नीरू अरोड़ा, प्रशासनिक अधिकारी शम्मी पैन्यूली, अमन, संदीप, रमन सिंह आदि मौजूद रहे।