ऋषिकेश
Rishikesh: गढ़ सेवा संस्थान ने शंभू पासवान को दिया अपना समर्थन

ऋषिकेश। भाजपा मेयर प्रत्याशी शंभू पासवान को गढ़ सेवा संस्थान ने अपना समर्थन दिया है। संस्थान के पदाधिकारियों ने पुराना बस अड्डा मार्ग स्थित कार्यालय पर शंभू पासवान को अपना समर्थन सौंपा।
संगठन सचिव गोपाल सती ने कहा कि संस्थान राजनीतिक संगठन नहीं है। कहा कि संगठन ने मेयर प्रत्याशियों का तुलनात्मक अध्ययन किया। जिसके बाद मेयर प्रत्याशी शंभू पासवान को समर्थन देने का निर्णय लिया है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से भ्रामक प्रचार से बचने की सलाह दी है।
इस अवसर पर संस्थान के उपाध्यक्ष मनोज ध्यानी, विजय रावत, दिनेश पयाल, जसविंदर सिंह राणा, पंकज जुगलान, अनिल रयाल, भगवती रतूड़ी, अरुण बडोनी आदि मौजूद थे।