Rishikesh News: ऋषिकेश। सरकारी स्कूलों के जरूरतमंद छात्र-छात्राओं की शिक्षा में मदद के लिए सामाजिक संस्था सूर्य किरण वेलफेयर सोसाइटी ने हाथ बढ़ाया है। संस्था ने छात्र-छात्राओं को एक साल की स्कूल फीस के चेक प्रदान किए।
सोसाइटी की ओर से आयोजित एक सादे कार्यक्रम के दौरान सरकारी विद्यालयों में शिक्षणरत 20 छात्र-छात्राओं को सालभर की स्कूल फीस के चेक वितरित किए गए। साथ ही उन्हें शिक्षा के महत्व से अवगत कराया। इसबीच छात्र-छात्राओं को आगे भी सहयोग का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम के दौरान संयोजक एवं पूर्व प्रधानाचार्य डीबीपीएस रावत ने सूर्य किरण वेलफेयर सोसाइटी के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। बताया कि सरकारी स्कूलों में अधिकांश कमजोर आर्थिक स्थिति वाले परिवारों के बच्चे पढ़ते हैं। ऐसे परिवारों के लिए शिक्षण सामग्री के साथ ही वर्ष भर की स्कूल फीस जुटानी आसान नहीं होती।
उन्होंने बताया कि सोसाइटी ने ऐसे परिवारों के बच्चों की मदद का संकल्प लिया है। संस्था जरूरतमंद बच्चों को वर्ष भर की फीस के साथ ही कॉपी-किताब व अन्य शिक्षण सामग्री का इंतजाम भी करेगी। ताकि उन्हें आधे में अपनी पढ़ाई ना छोड़नी पड़े। बताया कि इस सेवा कार्य में संस्था को पुरातन छात्रों का सहयोग रहा।
कार्यक्रम में व्यापार सभा अध्यक्ष राजेश भट्ट, संजीव गुप्ता, पार्षद राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट, संजू बिष्ट, गोपाल क्षेत्री, दुर्गेश पुन, निरपाल सिंह आदि शामिल रहे।