Crime: 3 तमंचों और 5 जिंदा कारतूस के साथ 3 बदमाश गिरफ्तार

Rishikesh Crime News: ऋषिकेश। लूटपाट के इरादे से नीलकंठ क्षेत्र में पहंचे हरियाणा के तीन बदमाशों को पुलिस ने दबोच लिया। उनके पास से 3 तमंचे, 5 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। तीनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
ल्क्ष्मणझूला पुलिस के मुताबिक रविवार रात नीलकंठ मार्ग पर लक्ष्मणझूला की तरफ आ रहे तीन युवकों को रोक कर उनकी तलाशी ली, तो उनके पास तीन तमंचे और पांच जिंदा कारतूस मिले। पूछताछ में आरोपियों ने प्रवीण पुत्र गोपाल, निवासी ग्राम-गेहलव, पंकज पुत्र सुभाष, निवासी ग्राम-खजूरका, और गौरव पुत्र होशियार सिंह, निवासी ग्राम-खजूरका तीनों जिला पलवल, हरियाणा के रूप में हुई।
आरोपियों ने बेराजगारी के चलते वारदात की मंशा से हथियार लेकर उत्तराखंड आने की बात बताई। प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाई ने बताया कि आरोपी पंकज पूर्व में हत्या के प्रयास और अवैध हथियार रखने के आरोप में गुरुग्राम, हरियाणा में जेल जा चुका है। जबकि प्रवीण भी अवैध हथियार रखने के जुर्म में थाना सदर पलवल, हरियाणा में जेल जा चुका है। दोनों जमानत पर चल रहे हैं।
बताया कि तीसरे आरोपी गौरव के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर उन्हें पौड़ी कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।